NEW DELHI NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर नीट के अलावा कई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 8 मई से परीक्षा शुरू होगी, जो एक जून तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर में यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित करेगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी भी दी गई है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। CUET यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से शुरू होगा और 1 जून 2025 तक किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड (CBT) मोड में होगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। सेक्शन 1 में लैंग्वेज होगी. सेक्शन 2 में डोमेन स्पेशल सब्जेक्ट होंगे. सेक्शन 3 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
इस परीक्षा में हर एक टेस्ट पेपर में उम्मीदवारों से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सवाल एमसीक्यू होंगे। एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को 60 मिनट दिया जाएगा। हर सही आंसर के लिए स्टूडेंट्स को 5 नंबर दिए जाएंगे। गलत आंसर देने पर 1 नंबर काट लिए जाएंगे क्योंकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है तो स्टूडेंट्स सोच-समझ कर जवाब दें।
ये भी पढ़ें: सरकारी शिक्षिका ने शादीशुदा मुस्लिम युवक से किया निकाह, हिंदू संगठनों ने बंद कराया नगर, लव जिहाद को लेकर किया प्रदर्शन
बिना अटेंप्ट वाले सवालों के नंबर नहीं दिए जाएंगे न ही नेगेटिव मार्किग होगी। हर एक टेस्ट पेपर का कुल अंक 250 होगा।इस साल करीब 14 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एक जून को परीक्षा समाप्त होने के बाद एक महीने के भीतर एनटीए परिणाम घोषित करेगा। इसके लगभग दस दिन बाद विश्वविद्यालयों को छात्रों का डाटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, धक्का–मुक्की के बीच सिर से गिरी पगड़ी, सिर पर लाठी मारने का भी आरोप
इस आधार पर प्रावीण्य सूची और रैंक तैयार की जाएगी। इसके लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई तक शुरू होने की संभावना है, जिसका पहला चरण अगस्त में आयोजित होगा। इसके लिए इस एग्जाम को पास करना जरूरी होगा।