JANJGIR NEWS. छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली का आयोजन जांजगीर चांपा में किया गया है। सोमवार को इस रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के बड़े कांग्रेस लीडर शामिल हुए। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि चीज फायर की घोषणा हमारे देश के अलावा दूसरे देश के द्वारा किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के साथ साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और कई दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम का अयोजन दोपहर दो बजे से हॉकी मैदान में हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने मंच को संबोधित किया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने तीखे लहजे में केंद्र सरकार पर हमला बोला और विदेश नीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सीजफायर की घोषणा हमारे देश की बजाय किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना बेहद विडम्बनापूर्ण है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ चंद डॉलर और व्यापार के लिए भारत की नीति को कमजोर किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि दूसरे देश का व्यक्ति हस्तक्षेप करेगा, यह बर्दाश्त नहीं।