RAIPUR NEWS. सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अब छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम को भी परिणाम जारी कर दिया गया है। आज यानी 16 मई को रायपुर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। 10वीं कक्षा में जशपुर जिले की छात्रा रीना ने 79.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं, 12वीं कक्षा में बलौदा बाजार जिले की प्रिंसी मधुकर ने 87.43 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में कुल 817 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जबकि 12वीं की परीक्षा में 507 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बता दें कि वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं (पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष) का परिणाम 98.48% और कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष) का परिणाम 98.43% रहा था। 10वीं में 777 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 470 प्रथम, 284 द्वितीय और 23 तृतीय स्थान पर रहे।
इसमें चंद्रभागा कश्यप (जांजगीर-चांपा) ने टॉप किया था। वहीं, 12वीं में 565 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिनमें 462 प्रथम, 96 द्वितीय और 7 तृतीय स्थान पर रहे। यामिनी भगत (बलरामपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बोर्ड द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी गई हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।