JAGDALPUR NEWS. सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा होनो वाली है। इसके लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी। यह छत्तीसगढ़ में प्री बीएड का प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे होगी। वहीं, प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक जगदलपुर के 28 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1, केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर में परीक्षा होगी।
इसके साथ ही केन्द्र क्रमांक 1705 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्ट्र्स काम्पलेक्स धरमपुरा जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1706 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट रोड जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल रेल्वे कॉलोनी जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1708 धरमु माहरा शासकीय महिला पाॅलिटेक्निक धरमपुरा-2 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1709 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह सिविल पथरागुड़ा लालबाग के पास जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1710 बाल विहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1711 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल आसना तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1712 श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली जगदलपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में ट्रक ने युवती को कुचला, कांग्रेस ने किया चक्काजाम, सड़क पर बैठ कर की जमकर नारेबाजी
इसके अलावा केन्द्र क्रमांक 1713 हम एकेडमी मेल रोड कालीपुर तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1714 सेंट जेवियर हाई स्कूल चांदनी चैक जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1715 श्री विद्यापती एकेडमी बहादुरगुड़ा जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1716 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल आड़ावाल तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1717 स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंट स्कूल करंजी तहसील तोकापाल, केन्द्र क्रमांक 1718 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पोटानार, तहसील तोकापाल, केन्द्र क्रमांक 1719 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मारकेल तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1720 शासकीय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल, केन्द्र क्रमांक 1721 सक्सेस काॅन्वेट हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर में एग्जाम होगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान : ऑपरेशन सिंदूर के कारण बाॅर्डर वाले इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक हटी
वहीं, दीनदयाल उपाध्य वार्ड-19 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1722 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घाटलोहंगा बस्तर रोड, केन्द्र क्रमांक 1723 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बोरपदर तहसील बकावण्ड, केन्द्र क्रमांक 1724 माउंट लिटेरा जी स्कूल आड़ावाल बायपास पोड़ागुड़ा रोड, केन्द्र क्रमांक 1725 शासकीय हाई स्कूल बाबुसेमरा तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1726 शासकीय हाई स्कूल पनारापारा जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1727 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बिलोरी तहसील जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1728 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल तोकापाल शासकीय पर उक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Breaking: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा
इस दौरान सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र कुमार बंजारे को सहायक नोडल अधिकारी और प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव को समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है।