BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की फिल्मों में जोड़ी बहुत मायने रखती है, क्योंकि इसी फिल्मों का डायरेक्शन तय होता है। इस बीच, बॉलीवुड से उड़ती हुई खबर मिली है कि केजीएफ के एक्टर यश की पत्नी काजल अग्रवाल बनेंगी। शायद यह पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा होने वाला है। दरअसल, नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो गई है। इस मूवी को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। रणबीर कपूर और साई पल्लवी, जहां भगवान राम और माता सीता के रोल में दिखाई देंगे। वहीं अब बताया जा रहा है कि इस मूवी में काजल अग्रवाल भी होंगी, जो यश की पत्नी के रूप में नजर आएंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक काजल अग्रवाल फिल्म में मंदोदरी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि यश रावण का किरदार निभाएंगे। काजल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। एक सोर्स के हवाले से बताया गया है कि रामायण में मंदोदरी की भूमिका जाहिर तौर पर बहुत जरूरी है। इसलिए, मेकर्स के लिए एक काबिल एक्ट्रेस को लेना जरूरी था, जो यश के अपोजिट रावण की पत्नी का किरदार निभा सकें।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान PM शरीफ ने खुद माना- भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस समेत कई इलाकों में किए हमले, ये दावा भी किया
रामायण के लिए निर्माताओं को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसकी सभी भाषाओं में अच्छी पकड़ हो। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया गया, लेकिन काजल अग्रवाल का नॉर्थ और साउथ दोनों जगह लोकप्रियता होने के कारण उन्हें फाइनल किया गया। फिल्म ‘रामायण’ के बारे में बात करें तो इसमें सनी देओल, रवि दुबे, अरुण गोविल और लारा दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म रामायण को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग 2026 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक और बड़ा आकर्षण होगा। फिल्म प्रोड्यूसर नमित कपूर ने बताया था कि उनकी टीम कहानी को सही ढंग से बताने की कोशिश कर रही है।
काजल इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
काजल अग्रवाल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है अभिनेत्री काजल अग्रवाल आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं। काजल अग्रवाल की फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। मगधीरा (2009) में उनके ड्यूल रोल ने उन्हें स्टार बना दिया। सिंघम (2011) में अजय देवगन के साथ उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। थुप्पाकी (2012) और मर्सल (2017) जैसी साउथ की फिल्मों में भी उनका काम सराहा गया। आर्या 2, मिस्टर परफेक्ट और डार्लिंग जैसी तेलुगू रोमांटिक फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों को याद हैं।