JAGDALPUR/ PALAMU NEWS.छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए फोर्स को केंद्र सरकार ने खुली छूट दे दी है। इस बीच, नक्सलियों के टॉप लीडर बासव राजू के ढेर करने के बाद अब फोर्स ने नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है। वहीं एक SLR राइफल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार झारखंड के पलामू में सोमवार की शाम से पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रहा मुठभेड़ अब भी जारी है।
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में12 घंटे से अधिक समय से चल रहे इस मुठभेड़ में पुलिस ने टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है। वहीं एक SLR राइफल बरामद किया गया है। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन भी पहुंची हुई हैं। इलाके में सर्च अभियान भी साथ-साथ चलाया जा रहा है। यह मुठभेड़ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड पंचायत स्थित नईया जंगल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: RRB NTPC एग्जाम सिटी रिलीज, ऐसे डाउनलोड कर कर सकते हैं रेलवे परीक्षा एडमिट कार्ड
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि 15 लाख रुपए का इनामी माओवादी नीतेश यादव का दस्ता महुदंड पिकेट के पास जंगली क्षेत्र में मौजूद है। इस दस्ते में करीब 6 माओवादी सदस्य हैं। जानकारी मिलते ही अभियान एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ, जगुआर और पुलिस की टीम शामिल है। माओवादियों को पुलिस के पहुंचने की भनक मिली तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: रायपुर में बनेगा AI डेटा सेंटर, ESDS करेगी 600 करोड़ रुपए का निवेश, इससे ये होंगे फायदे
एसपी रिष्मा रमेशन के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इसमें एक माओवादी मारा गया है। दस्ते के अन्य माओवादियों की तलाश जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। जहां मुठभेड़ चल रहा है वह इलाका बिहार की सीमा से लगा हुआ है। ऐसे में माओवादी अक्सर पलामू में वारदात करने के बाद बिहार में प्रवेश कर जाते हैं।
बता दें कि पलामू में पुलिस और तृतीय सम्मेलन पीपुल्स कमेटी (टीएसपीसी) के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो उग्रवादियों के घायल होने की आशंका है। साथी उग्रवादी उन्हें लेकर फरार हो गए। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत गंझू का दस्ता कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा है।