BHILAI NEWS. भिलाई के विश्वसनीय डायग्नोस्टिक सेंटर GT डायग्नोस्टिक्स ने आम लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए एक बेहद किफायती हेल्थ चेकअप पैकेज लॉन्च किया है। इस “पॉकेट सेवर हेल्थ पैकेज” के तहत अब सिर्फ ₹99 और ₹199 में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्ध हैं।
बता दें, यह हेल्थ चेकअप काफी किफायती है। इसे एक व्यक्ति के लिए बुक किया जा सकता है। वहीं यदि इस चेकअप को बुक कराना चाहते हैं तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं मोबाइल: 895 922 2511 / 900 922 2511 कर सकते हैं इसके अलावा भी कई विशेष, विस्तृत और कस्टमाइज्ड हेल्थ पैकेज उपलब्ध हैं।
99 रुपये वाले पैकेज में ये चीजें
GT फास्ट थायरॉइड
हार्ट
किडनी
(3 पैरामीटर्स: रैंडम/फास्टिंग ब्लड शुगर, TSH, S. कोलेस्ट्रॉल)
ये भी पढ़ें:सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, बीजापुर के बॉर्डर पर 20 नक्सली गिरफ्तार
199 रुपये वाले पैकेज में ये चीजें
GT फास्ट थायरॉइड
हार्ट
किडनी
डायबिटीज़ स्क्रीनिंग
अर्थराइटिस
लिवर
(6 पैरामीटर्स: रैंडम/फास्टिंग ब्लड शुगर, TSH, S. कोलेस्ट्रॉल, S. यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन, SGPT)