BHILAI NEWS. भिलाई के चौहान स्टेट में सुपेला थाना अंतर्गत (चौहान स्टेट) चंद्रा मौर्या के बाजू में आज यानी 29 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने बड़ी सावधानी से युवक को बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया कि लिफ्ट का दरवाज़ा खुला देख कर पैर रखते ही युवक नीचे गिर गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम (SDRF) दुर्ग को 29 अप्रैल को करबी 5 बजे कंट्रोल रूम की सूचना मिली कि सुपेला थाना अंतर्गत चौहान स्टेट चंद्रा मौर्या के बाजू में एक युवक लिफ्ट के ऊपर गिरने से घायल हो गया। सूचना पर तत्काल SDRF टीम को रवाना किया गया। घटनास्थल पर SDRF पूरी टीम पहुंची और पहले बारीकी से पूरे मामले को समझा।
ये भी पढ़ें: बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ से रुक—रुक कर आ रही धमाकों की आवाज, तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मिले शांतिवार्ता समिति के सदस्य
इस दौरान लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक राजा बान्दे (40) साल सुभाष चौक डुंडेरा उतई के निवासी को SDRF के जवानों ने बड़े बहादुरी से सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर निकाला और उपचार के लिए भेजा गया। इस दौरान स्थानीय लोग भी पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी को टेलीविजन या देश के भीतर नहीं देना चाहिए मंच, पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने चरमपंथी बताया
जानकारी के मुताबिक युवक लिफ्ट का उपयोग कर तीसरे मंजिले से नीचे आना चाह रहा था, जिसमें लिफ्ट का दरवाज़ा खुला देख कर पैर रखते ही युवक नीचे गिर गया। इसके साथ ही लिफ्ट उस तल पर न होकर नीचले तल पर होने की वजह से युवक उस पर गिर गया, जिसमें युवक को भारी चोट लगी।
इस रेस्क्यू अभियान में SDRF टीम के प्रभारी ईश्वर खरे, धनीराम यादव, SDRF टीम राजेश नेताम, दिलीप, सूरज, राजू, महेश, भूपेन्द्र, ओमकार, विनय, हेमराज, थानेश्वर, कुंजेश शामिल थे। घटना को देखते हुए SDRF के सहयोगी के तौर पर अग्निशमन विभाग के दल को भी रवाना किया गया, जिसमें कर्मीशरद , डीवहार , धर्मेन्द्र, नागेश, अवतार, मनोज शामिल थे।
बता दें कि इसी साल जनवरी में चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट की लिफ्ट से विनय गुप्ता (32) नीचे गिरा गया। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्च्युरी में रखवाया था।
ये भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवदेन, इंटरव्यू से सीधा होगा चयन