WASHINGTON NEWS. अब सोशल मीडिया एप पर लगातार अपडेट हो रहे हैं। इसी क्रम में वॉट्सएप पर इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह फीचर्स मिल रहा है। वॉट्सएप पर अब फेसबुक और इंस्टा की तरह रील्स देख सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए लाया गया है। एप में मेटा आइकन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज और यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा।
इसमें ‘शो मी रील्स’ जैसे कमांड देने होंगे। अलग अलग टॉपिक के लिए अलग-अलग कमांड दे सकते हैं।दुनियाभर में इस समय रील्स और शॉर्ट वीडियो का जमकर क्रेज बना हुआ है। बस, ट्रेन, रेस्टोरेंट, स्टेशन, ऑफिस हर जगह पर आपको लोग रील्स देखते मिल जाएंगे। अब WhatsApp पर भी आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह रील्स देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EPFO में बड़ा बदलाव… PF क्लेम प्रोसेस में कैंसल्ड चेक और बैंक खाता सत्यापन की जरूरत नहीं
WhatApp पर मिलने वाला रील्स का फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए मिलता है। आप बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ही रील्स देख सकते हैं। इस फीचर्स का यूजर्स उपयोग करके कई काम आसानी से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में इतने घंटे के चर्चा के बाद रात 2:33 वक्फ बिल पर पास, जानिए पक्ष-विपक्ष कितने पड़े वोट
ऐसे देख सकेंगे रील्स
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Whatsapp खोलें।
- इसके बाद होमस्क्रीन पर Meta AI आइकन पर टैप करें।
- यह देखने में नीले गोले जैसा होता है और होमस्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में मिलता है।
- आइकन पर क्लिक करने से एक नई विंडो खुल जाएगी।
ये भी पढ़ें: अब MLA देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि के घर CBI का छापा, तलाशी अभियान में जुटी टीम
- यहां आप मेटा एआई से बात कर सकते हैं।
- यहीं आप इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए मेटा एआई को कमांड दे सकते हैं।
- आप जैसी रील्स देखना चाहते हैं वैसा डिस्क्रिप्शन चैटबॉक्स में लिखें। जैसे Show me some car reels।
- इसके बाद मेटा एआई अपना काम करेगा और आपको कई रील्स के ऑप्शन दिखाएगा।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रद्द होगी डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा? सामूहिक नकल मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान
- आपको जो रील पसंद हो उस पर क्लिक करके आप वो रील देख सकते हैं।
- आप अलग अलग टॉपिक के लिए अलग-अलग कमांड दे सकते हैं।