NEW DELHI NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसके लिए सरकार ने भर्ती निकाली है। दरअसल, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 अप्रैल 2025 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis।gov।in पर किया जा सकता है। कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में B।Sc / B।Tech / B।E / BNYS / एग्रोनॉमी / मृदा विज्ञान में मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: तहसीलदारों से छीनी शक्तियां…अब छत्तीसगढ़ में बिक्री के साथ ही हो जाएगा जमीन का नामांतरण, पढ़ें नई व्यवस्था
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर AIIMS की बड़ी उपलब्धि, पहला सफल ‘स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट’ कर रचा इतिहास
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को तकनीकी मूल्यांकन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एक वर्ष के अनुबंध (Contract) आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें: BJP नेता रतन दुबे हत्याकांड में कांग्रेस नेता शिवानंद नाग गिरफ्तार, NIA की टीम ने मौहदापारा से दबोचा
कंसल्टेंट पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 75 हजार प्रति माह वेतन मिलेगा। यह नौकरी पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट आधारित है। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं। वहीं , वेतन पदों के अनुसार वेतनमान अलग-अलग होगा।
ये भी पढ़ें: अग्निवीर बनना है तो इस तारीख तक करें ऑलाइन आवेदन, 8वीं-10वीं पास भी कर सकेंगे Apply
ऐसे करें आवदेन
- उम्मीदवार सबसे पहले BIS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब Create Account पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- उम्मीदवार इसके बाद लॉग इन करें और पूरा फॉर्म भरें।
- फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें।
- कैंडिडेट्स अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सेव रखें।