उतई। सोमवार को ग्राम मचांदूर के ग्रामीणों ने रात 11 बजे उतई बिजली ऑफिस का घेराव किया। भीष्म गर्मी में मचांदूर के खाल्हे पारा में तीन दिन से बिजली की विफलता से ग्रामीण त्रस्त और परेशान हो चुके थे। जिससे लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली ऑफिस उतई में शिकायत किया। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाई ।ग्रामीणों का कहना है कि विभाग बिजली बिल की वसूली में तो तेजी दिखा रहा है, लेकिन आपूर्ति सुधारने में लापरवाही बरत रहा है।
बिजली की इस लचर व्यवस्था से नाराज मचांदूर के ग्रामीणों और उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए।
जिस पर जेई योगेश कृष्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कुछ घंटे में बिजली व्यवस्था ठीक हो जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट।
ग्राम पंचायत मचांदूर सरपंच युगल किशोर ने बताया कि तीन दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है। जिसका शिकायत मैंने तीन दिन से बिजली ऑफिस में किया हुआ है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया।
बिजली कटौती से नल, बोर, पूरी तरह से ठप हो गई है। जिससे ग्रामवासी को पानी की एक एक बंद के लिए तरस गए।

भिलाई के रूंगटा R1 को मिली एएएए रेटिंग।
इस संबंध में जेई योगेश कृष्ट ने कहा कि रवि रात को बिजली तार में पेड़ गिरने से बिजली की तार टूट गई ,सुबह पेड काटे और तार जोड़े लेकिन जंपर साइड छूट गया था जिससे देखा नहीं पाए अब लाइन ठीक कर लिया गया है । लेट इस लिए हुआ कि दूसरा एरिया महका भी बंद था।
इस दौरान सरपंच युगल किशोर दुष्यंत साहू नरेंद्र पटेल रामपाल साहू गोपाल साहू अशोक साहू मंशाराम साहू गणपत साहू मनोज गिरी गोस्वामी तोरण लाल साहू विश्वनाथ साहू प्रकाश निषाद रवि शंकर गोस्वामी शिव कुमार साहू महेंद्र पटेल सुरेश पटेल मालती यादव पुष्पा हेमिन पटेल ऋतु यादव कुलेश यादव काजल पटेल नीता पटेल जीतू पटेल जीविका यादव हरीश देवांगन आदि उपस्थित थे।