BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड में लगातार नई व सीक्वल फिल्में बन रही हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं। वे ‘जटाधारा’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। इस साल महिला दिवस के अवसर पर फिल्म की पहली झलक दिखाई गई थी। अब सोनाक्षी ने अपडेट दिया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘और एक और फिल्म पूरी हुई, ‘जटाधारा’ की शूटिंग मैंने पूरी कर ली है। मेरी पहली तेलुगु फिल्म और मेरी टीम ने इस पर कमाल कर दिया, बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया। मुझे बेसब्री से इंतजार है कि आप लोग इसे देखें और प्रतिक्रिया दें।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरेगी ये समर एक्सप्रेस, रायपुर-बिलासपुर के अलावा इन स्टेशनों में भी रुकेगी…पढ़ें पूरा शेड्यूल
सोनाक्षी ने शिल्पा शिरोडकर, फिल्म के निर्माता-निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। ‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल फैंटसी थ्रिलर फिल्म है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म बताई जा रही है। इसमें सुधीर बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को इतने साल बाद भारत लाए; रात 2 बजे तक चला कोर्ट, NIA को कस्टडी
बता दें कि ‘जटाधारा’ के अलावा सोनाक्षी के पास ‘तू है मेरी किरण’ भी है। इसमें वे अपने पति व एक्टर जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। वहीं उनके खाते में ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी है। इसका निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे ही ऑनलाइन बदल सकते हैं आधार कार्ड में पता, ये दस्तावेज लगेंगे…जानें पूरा प्रोसेस
दूसरी ओर, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘द रेलवे मेन’ में भी उनकी तारीफ हुई। एक्टर इन दिनों फिल्म ‘लॉगआउट’ को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत समेत इतने देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका, चीन पर 125% किया…जानिए ऐसा क्यों
‘लॉगआउट’ का विषय ऐसा है, जो जेन-जी (Gen Z) से सीधे तौर पर जुड़ा है। यह टेक फिल्म है। फिल्म में बाबिल एक ऐसे युवा की भूमिका में हैं, जिसके लिए उसका मोबाइल ही पूरी दुनिया है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उसे यह भ्रम है कि पूरी दुनिया वह चलाता है। मगर, एक दिन अचानक उसका फोन गुम जाता है और उसकी पूरी दुनिया ही गुम जाती है।