BHILAI. ओवरहेड टैंक में तैनात पंप ऑपरेटर को लाॅगबुक दुरूस्त रखने के निर्देश आयुक्त ने दिए है। गर्मी को देखते हुए रिसाली निगम आयुक्त ने टंकी के भराव स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल वितरण व्यवस्था को अति आवश्यक और महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को सजग रहने कहा।
नगर पालिक निगम आयुक्त मोनिका पेयजल समस्या पर गंभीर नजर आई। उन्होंने सोमवार को रूआबांधा, आशीष, नगर नेवई और मरोदा ओवरहेड टैंक का निरीक्षण की। इस दौरान उन्होंने पंप ऑपरेटर द्वारा संधारित लाॅगबुक का अवलोकन भी किया।
मोनिका वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी पंप ऑपरेटर ओवरहेड टैंक में जल भराव और पानी कितने मिनट तक दिए जाने का समय स्पष्ट रूप से उल्लेख करे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक अभियंता अलिखेश गुप्ता, जलकार्य प्रभारी गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
लिकेज देख हुई नाराज
निरीक्षण के दौरान वार्ड 34 स्थित मुख्य नेवई मार्ग में पाइप लाइन लिकेज मिला। सड़क पर पानी बहते देख आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।
बेटी की शादी का न्यौता देने गया था शिक्षक, ट्रक के कुचलने से मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
आयुक्त ने लिकेज को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दी है। साथ ही नेवई ओवरहेड टैंक के रिसाव को ग्रीष्मकाल के बाद ठीक करने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
पानी की जांच हर रोज हो
इस दौरान पंप ऑपरेटर की मीटिंग लेते हुए आयुक्त ने कहा कि हर रोज ओवरहेड टैंक से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजे।

भिलाई के रूंगटा R1 को मिली एएएए रेटिंग।
उन्होंने रिपोर्ट मानक नहीं होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने कहा। जांच रिपोर्ट आने पर रजिस्टर पर इंद्राज करने भी निर्देश दिए।
लो प्रेसर वाले क्षेत्र का करे भ्रमण
आयुक्त ने कहा है कि अधिकारी ऐसे क्षेत्र की माॅनिटरिंग करे जहां पानी का प्रेसर कम हो जाता है। पेयजल उपलब्धता के लिए टैंकर का रोटेशन आवश्यकता अनुसार बढ़ाने भी निर्देश दिए।