NEW DELHI NEWS. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार सख्त हो गई है। इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एक्शन शुरू कर दी है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 25 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजें। शाह ने कहा है कि पाकिस्तानियों के सभी 17 तरह के वीजा तत्काल रद्द किए जाएं। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे हैं।
इस बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे, यहां उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इसके बाद जनरल द्विवेदी बैसरन घाटी पहुंचे हैं, जहां 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था। सेना प्रमुख को 15 कॉर्प्स कमांडर ने घाटी की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी दी। सेना अधिकारियों ने बताया कि जनरल द्विवेदी को पाकिस्तानी सेना द्वारा LOC पर सीजफायर उल्लंघन की कोशिशों और भारत की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाइयों पर भी जानकारी दी गई।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दिलाई जाए और आतंकवाद के ढांचे व उसके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाए। दूसरी ओर, हमले के 3 दिन बाद सेना ने बड़ा एक्शन लिया। जम्मू-कश्मीर के त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में 2 लश्कर आतंकियों के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान दोनों के घरों में रखा एक्सप्लोसिव ब्लास्ट हो गया। धमाके में आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घर पूरी तरह तबाह हो गए।
ये भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर Arrest, इस मामल में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
इधर, बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एनकांटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। 2 जवान भी घायल हैं। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं। इस दौरान दक्षिण कश्मीर के त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख का घर। सर्च टीम ने बताया कि आतंकी आसिफ के घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। आसिफ शेख कश्मीर का स्थानीय है, जो लश्कर के लिए काम करता है। अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकी आदिल का घर भी धमाके में ढह गया।
ये भी पढ़ें: BIS में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, 75 हजार मिलेगी सैलरी
वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह ने चेन्नई में होने वाला अपना आगामी कंसर्ट रद्द करने की घोषणा की है। यह कंसर्ट 27 अप्रैल को होने वाला था। उन्होंने यह फैसला हाल ही में पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान और एकजुटता के तौर पर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद का भी पहलगाम हमले में रोल था। लश्कर ने पहलगाम में अपनेआतंकियों और स्थानीय आतंकियों की मदद से अंजाम दिया था। मुंबई हमले का आरोपी हाफिज पहलगाम अटैक की प्लानिंग को भी कंट्रोल कर रहा था।
पाकिस्तान ने भारत की दे ये धमकी
पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले पर भारत की कड़ी राजनयिक प्रतिक्रिया के बाद, पाकिस्तान ने गुरुवार को धमकी दी और भारत को किसी भी “दुस्साहस” के खिलाफ चेतावनी दी। यह तब हुआ जब भारत ने पाकिस्तान की भूमिका के लिए उसके खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिसके कारण 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री इशाक डार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तेजक बयान दिए, जिसमें दावा किया गया कि उनकी सेना “किसी भी चुनौती के लिए तैयार” है। डार ने कहा, “अगर पाकिस्तान को किसी भी संदर्भ में कोई चुनौती मिलती है, तो हमारी सेना इसके लिए तैयार है। और किसी को भी इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए, एक उचित और तत्काल जवाब दिया जाएगा।