JAMMU NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सरकार ने सुरक्षा की चिंता के कारण दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक जगहों को बंद कर दिया है। इस खूबसूरत इलाके में, जो अपनी शांत वादियों और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है, करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं। दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए है। बता दें कि पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह फैसला लिया है। कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी, इसी वजह से 87 में से 48 पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया गया ह। सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में कुछ छिपे हुए आतंकी (स्लीपर सेल) सक्रिय हो गए हैं और उन्हें हमला करने के निर्देश मिले हैं।
ये भी पढ़ें: WhatsApp में नया फीचर..अब नए तरीके से भेज सकेंगे वॉइस मैसेज, लेकिन इन यूजर्स को ही मिलेगा फायदा
खुफिया जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी (The Resistance Front) संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है। इसी वजह से गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. आमतौर पर भी घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।
दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) योजना पटेल ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ‘दुष्ट देश’ है जो आतंकवाद को पनाह देता है और पूरे इलाके में अशांति फैलाता है। योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल के इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने माना कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवदेन, इंटरव्यू से सीधा होगा चयन
भारत की तरफ से पटेल ने कहा कि जब खुद मंत्री ये बात मान रहे हैं तो फिर कुछ और कहने की जरूरत नहीं है, ये तो पाकिस्तान का खुद को बेनकाब करना है। UN की आतंकवाद विरोधी मीटिंग में बोलते हुए योजना पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देता है और पैसे भी देता है। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाला देश है। अब दुनिया को इस खतरे से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।
इस दौरान योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें सबसे ज़्यादा जानें गईं। उन्होंने बताया कि भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना है कि उनके देश में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान पहले भी ऐसा करता रहा है और आज भी कर रहा है।
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने लगातार पांचवें दिन सीजफायर को तोड़ा। पाकिस्तान ने बारामूल समेत कई जगहों पर गोलीबारी की. उसने तुतमारी और रामपुर सेक्टर में भारत की चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।