NARAYANPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने की मुहिम पर जुटी फोर्स का आज यानी 17 अप्रैल का बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सर्चिंग अभियान के दौरान गट्टाकाल के जंगल से पांच किलो वजनी कुकर प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है। इसके बाद इलाके में फोर्स ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

नक्सलियों ने यह IED जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था। दरअसल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने माओवादियों के लगाए गए आईईडी विस्फोट की घटना से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद कराया जा रहा।

इसी कड़ी में 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गट्टाकाल और आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। बता दें कि 16 अप्रैल को 13 लाख के दो इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था।

इस दौरान गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में 5 किलो का 1 कुकर आईईडी बरामद किया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया। माओवादियों द्वारा उक्त आईईडी को सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था।

साल 2025 में अब तक कुल 16 से अधि आईईडी जब्त किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि नक्सली क्षेत्र में लगातार हिंसा फैलाने की फिराक में हैं। बता दें कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Google की नई तकनीक…अब देखने के साथ ही बोलेगा और रास्ता भी दिखाएगा ये चश्मा, अपने फीचर्स भी बताएगा

ये भी पढ़ें: PHE में सब इंजीनियर के इतने पदों पर होगी भर्ती, इसी से नया नियम भी होगा लागू, 27 अप्रैल को होगी परीक्षा





































