JOB NEWS. नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कैंडिडेट को प्रोडक्ट सेल्स और नए क्लाइंट्स के एक्विजिशन को भी बढ़ाना होगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती ग्रामीण क्षेत्र में होगी। इसमें हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर्स को रिटेन करना और प्रोडक्ट सेल्स को बढ़ाना और नए क्लाइंट्स को बनाए रखना होगा। TAT, ऑपरेशनल एफिशिएंसी, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और प्रोसेसिंग की क्वालिटी पर इसकी सक्सेस को मॉनिटर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और पर्यटक स्थल बंद, UN में भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

इस पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के NBFC में 2 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए। अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक IDFC First Bank में रिलेशनशिप मैनेजर की सलाना सैलरी 2 लाख से 9 लाख रुपए तक हो सकती है।

यह पोस्ट हनुमानगढ़, राजस्थान के लिए निकाली गई है। IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है। ये 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, नॉन-बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के मर्ज से बना है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई है।

ऐसा रहेगा जॉब प्रोफाइल
- नए मार्केट को तलाशना और नए कस्टमर्स को लोकल मार्केट के जरिए अट्रैक्ट करना।
- सेल्स फ्रंट/क्रॉस सेलिंग या और चैनलों के जरिए सर्विस देना।
- हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन अप्रोच से काम करना और नए प्रोडक्ट की सेल्स के टारगेट को पूरा करना।

- सभी एम्प्लॉइज के अच्छे परफॉर्मेंस को ट्रैक करना और कस्टमर्स के साथ-साथ उनके परफॉर्मेंस को मॉनिटर करना।
- लोकल बिल्डरों, बिजनेस कम्युनिटीज और नए चैनलों से कोआर्डिनेट करके मार्केट से रिलेशन बनाए रखना।






































