KAWARDHA NEWS. कवर्धा में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 4 किलो 7 ग्राम सोने के बड़ी संख्या में आभूषण और 8 लाख नकदी राशि बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। वहीं आयकर विभाग को भी जांच के लिए मौके पे बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस कार में दो संदेही रायपुर निवासी उमाशंकर साहू और जावेद जिवानी कवर्धा की ओर आ रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कार को चेकिंग किया, तब दोनों संदिग्ध व्यक्ति सोने के आभूषण और नकदी राशि का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इसलिए पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है। साथ ही दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोने के आभूषण को कवर्धा में कहां खापने की तैयारी थी।
ये भी पढ़ेंःबालोद के जगन्नाथ स्टील प्लांट में हादसा, बिहार के मजूदर की मौत के बाद हंगामा
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी, कि रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम सोना और 8.40 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए। मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ेंःपुलिस आरक्षक के घर से AK-47 सहित 90 नग ज़िंदा कारतूस चोरी, SP ने शुरू की मामले की जांच
डीएसपी कवर्धा कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि आयकर विभाग को भी जांच के लिए मौके पे बुलाया गया है। कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला है। टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है। धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । इसके साथ ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना कहां से कहां जा रहा था। इसके अलावा ये भी पता चला है कि यहां के कुछ लोकल व्यापारियों ने बिना बिल के ही सोना खरीदा है। जिसकी भी जांच की जा रही है।