RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में जांच एजेंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उसे रायपुर के मौहदापारा इलाके से हिरासत में लिया है। NIA की टीम इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी।
बता दें कि नारायणपुर जिले में विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले BJP के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या की गई थी।
रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए गांव गए थे। बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। रतन दुबे पर किए गए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस पूरे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम कर रही थी। इस हत्याकांड के संदर्भ में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग अभी जिला युवा कांग्रेस के महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुपारी किलिंग के चलते रतन दुबे की हत्या हुई थी।
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले कौशलनार साप्ताहिक बाजार में प्रचार के दौरान रतन दुबे की बेरहमी से हत्या हुई थी। इस नृशंस हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों ने ली थी। तभी से यह मामला जांच एजेंसियों की निगरानी में था। इस हत्याकांड में अब तक चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
अब शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। एनआईए शिवानंद नाग को जल्द ही जगदलपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। गिरफ्तारी और कोर्ट पेशी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।