RAIPUR NEWS. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह ने एक निजी होटल में सीएम समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से उनके कामकाज का फीडबैक लिया। यहीं रात्रि विश्राम किया। अमित शाह आज यानी 5 अप्रैल की सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर जाएंगे। सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां लंच में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं। अमित शाह पुलिस लाइन कार्ली हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से 4 किमी सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे। देवी के दर्शन करने के बाद वे सीधे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। यहां अमित शाह का देसी और बस्तरिया अंदाज में स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की नितिन गडकरी से शिकायत, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास ने की CBI जांच की मांग
बस्तर पंडुम में लगाए गए फूड स्टॉल, क्राफ्ट, चित्रकला समेत अन्य आदिवासी संस्कृति की झलक देखेंगे। बस्तर के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की भी प्रस्तुति होगी उसे भी देखेंगे। जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा में शाह एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा में इलाके के 7 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शाह करीब तीन घंटे दंतेवाड़ा में रहेंगे। शाह के दौरे के दौरान बस्तर संभाग सहित खासतौर पर दंतेवाड़ा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दंतेवाड़ा के बार्डरों को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब गजानंद और आशीर्वाद सट्टा एप पसार रहे पैर, भाजपा—कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया सट्टा खिलाने के आरोप
इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों और जंगलों में फोर्स को तैनात किया गया है। पूरे इलाके की मानिटरिंग के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। इसके अलावा राज्य भर से पुलिस अफसरों को दंतेवाड़ा में तैनात किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: अमित शाह के बस्तर दौरे पर विपक्ष ने उठाए सवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTC कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पलीता लगा रहे अधिकारी, तीन शादीशुदा जोड़ों का दुबारा कराया विवाह, खुलासे पर मचा हड़कंप
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह बस्तर जाएंगे। यह समझना पड़ेगा कि अमित शाह बार-बार बस्तर क्यों आ रहे हैं? छत्तीसगढ़ में जब 15 साल भाजपा की सरकार थी तक बस्तर नहीं आए लेकिन अब बार-बार क्यों आ रहे हैं? यह कांग्रेस पार्टी का सवाल है। अमित शाह बस्तर आते हैं तब नक्सलियों की एक चिट्ठी आती है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, युद्ध विराम के लिए तैयार हैं। यह एक तरह अमित शाह के लिए तैयार किया गया स्क्रिप्ट है, पॉलिटिकल स्टंट है ताकि वे बस्तर में जाकर बोलें कि हमारी सरकार की कार्रवाई से नक्सली डर गए और सरेंडर कर रहे हैं। यह सोची समझी प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है। अमित शाह का बस्तर आने का मकसद नक्सलवाद का खात्मा करना नहीं बल्कि उनके चहेते उद्योगपतियों के जल, जंगल, जमीन, माइंस देने के लिए रास्ता तैयार करना है।