RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ऑनलाइन बाजार पर खुला ऑफर शुरू होने जा रहा है। दरअसल, गर्मी के मौसम में देश के कई दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में समर सेल का ऐलान कर दिया गया है। इसी क्रम अमेजन ने 1 मई से शुरू होने जा रही है। वहीं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक नई सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल में ग्राहक अपने पसंदीदा स्मार्टफोन से लेकर बड़े होम अप्लायंसेज तक आधे दामों पर खरीद सकेंगे। अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart की SASA LELE Sale आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस सेल में iPhone 14 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, और संभवतः iPhone 16 व 16e पर भी भारी छूट दी जा सकती है, जिससे आप काफी पैसे बचा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार Flipkart अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए SASA LELE Sale लेकर आ रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म 50% तक की छूट देने का वादा कर रहा है। यह सेल सीधे अमेजन की सेल के साथ मुकाबला करेगी। हालांकि दोनों सेल के बीच ग्राहकों का फायदा होने वाला है, यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है, तो खरीदारी करने के लिए तैयार हो जाएं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा-130 परमाणु हथियार केवल भारत के लिए रखे
flipkart की धमाकेदार sasa lele sale भारत में 2 मई 2025 से शुरू होगी। लेकिन यदि आप Flipkart Plus मेंबर हैं, तो आप इस सेल का फायदा एक दिन पहले यानी 1 मई 2025 से ही उठा पाएंगे। इस सेल में ग्राहकों SBI कार्ड से खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट मिलेंगे। इसके तहत आप घर की किचिन से लेकर फैशन, इलेक्ट्रॉनिक समेत कई हॉम और फैशन अप्लायंसेज को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रायपुर पुलिस की दिल्ली में रेड, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 6 सटोरियों को दबोचा
दरअसल, इस समर सेल Flipkart ने देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ साझेदारी की है। इस सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट एकमुश्त पेमेंट और EMI दोनों पर लागू होगी। साथ ही, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकेंगे। इस सेल में Flipkart ग्राहकों को 50% तक की छूट देने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अब टैक्स विवाद इस तारीख तक सुलझा सकेंगे, जानें कैसे करें आवेदन और पूरी प्रक्रिया
देशभर में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और AC की मांग भी बढ़ गई है। अगर आप नया AC खरीदना चाहते हैं, तो कुछ दिन रुक जाइए। Flipkart की SASA LELE Sale में आप LG, Voltas, Blue Star, Samsung, Daikin जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट ACs पर 50% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस समय वॉशिंग मशीन, कूलर और ब्लूटूथ स्पीकर पर शानदार छूट मिल रही है। आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 40% से 50% तक की भारी बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन डिवाइसों पर आपको बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनिफिट्स का भी ऑफर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवदेन, इंटरव्यू से सीधा होगा चयन
समर सेल्स में ये भी खास
- SASA LELE Sale में ग्राहकों को ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेंगी, जिनमें दिन की सबसे बड़ी और लिमिटेड टाइम ऑफर डील्स होंगी।
- Buy 1 Get 1 का भी ऑफर मिलेगा।
- एक ही प्रोडक्ट पर दो अलग-अलग छूट यानी डबल डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
- जैकपॉट डील्स के जरिए महंगे प्रोडक्ट्स को बहुत कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा।
- TikTok डील्स के तहत कुछ खास प्रोडक्ट्स पर कुछ घंटों के लिए जबरदस्त छूट दी जाएगी।
स्पीकर्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका
ऑनलाइन आप स्पीकर्स भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। स्पीकर्स आपके घर में छोटे-मोटे पार्टी के लिए काफी शानदार रहता है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 1100 से 5000 रुपये के बीच में कई अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल रहे हैं जिन पर शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीकर्स को खरीद सकते हैं। बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट्स को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जिससे आपको एक साथ पूरी रकम देने की ज़रूरत नहीं होगी। आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी किस्तों में भुगतान कर आराम से ये सामान खरीद सकते हैं।