NEW DELHI NEWS. पीएचडी और नेट करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज हिंदू कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। अभ्यर्थी डीयू वेबसाइट https://rec.uod.ac.in और हिंदू कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.hinducollege.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती में अंतिम तिथि 10 मई 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की यह भर्ती दो अलग-अलग विभागों के आई हुई है। हिंदी में एक, फिजिक्स में 02 (01 अनारक्षित), (01 ओबीसी) यानी कुल तीन पदों पर भर्ती की जाएगी।
अब टैक्स विवाद इस तारीख तक सुलझा सकेंगे, जानें कैसे करें आवेदन और पूरी प्रक्रिया
डीयू हिंदू कॉलेज की इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की होनी चाहिए।
मास्टर्स डिग्री के साथ यूजीसी और सीएसआईआर द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल एजिलिबिटी टेस्ट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण किया होना भी जरूरी है। पीएचडी डिग्री धारक अभ्यर्थी भी इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं। यह जानकारी आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
इन पदों के लिए पे लेवल 10 के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 57,700/- रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। आवेदन शुल्क-अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को उनके ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुशएन, एमफिल, पीएचडी, नेट आदि के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डायरेक्ट इंटरव्यू के बेस पर अभ्यर्थियों का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होगा।