RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ट्रेनों का रद्द होना आम बात हो गई है। इसी क्रम में रेलवे ने एक बार फिर 50 ट्रेनें कैंसिल कर दी है। रेलवे के मुताबिक राजनांदगांव और कलमना के बीच गोंदिया रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन को जोड़ने और विद्युतीकृत का काम होगा। इसलिए 23 अप्रैल से 6 मई के बीच मेमू और एक्सप्रेस मिलाकर 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि 6 एक्सप्रेस रूट बदलकर चलाई जाएंगी और 28 बीच में ही समाप्त होंगी।
इसके चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही शादी में घर जाना या गर्मी की छुट्टियों में घूमने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि, राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। इसके चलते ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
ये भी पढ़ें: दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे शाह…रायपुर पहुंचते ही फीडबैक लिया, आज मां दंतेश्वरी के दर्शन कर बस्तर-पंडुम में शामिल होंगे गृहमंत्री
रेलवे के मुताबि गोंदिया- कटंगी मेमू स्पेशल 25 अप्रैल से 6 मई, रायपुर-नैनपुर पैसेंजर 4 मई, गोंदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर 5 मई, गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर 2 मई से 6 मई, रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस 23,26,28,30 अप्रैल एवं 3,5 मई, ओखा-हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस 4 व 6 मई, पूरी एक्सप्रेस 4 व 6 मई, पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 व 4 मई, हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 2 एवं 4, 6 मई, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2,3,6,7 मई, गोडवाना एक्सप्रेस 3 मई, रायगढ़- हज़रत निजामुद्दीन 5 मई, गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस 4, 5, 6,7 मई, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत 5 मई तक रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की नितिन गडकरी से शिकायत, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास ने की CBI जांच की मांग
इसके अलावा पूरी-सूरत-पूरी एक्सप्रेस 4, 6 मई, तिरुवंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 1, 3 मई, बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस 5, 7 मई, तिरुव एक्सप्रेस4, 6 मई, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 4, 5 मई, हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 1,4 मई, सिकंदरबाद दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2, 3, 6 मई, वास्कोडिगामा-जसीडीह- वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 2, 5 मई, यशवंतपुर-कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस 2, 4 मई, निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 1,3,4,5, 6,8 मई, कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 3 मई, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस 6 मई, मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई और सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस 5 मई को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब गजानंद और आशीर्वाद सट्टा एप पसार रहे पैर, भाजपा—कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया सट्टा खिलाने के आरोप
दूसरी ओर, रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन को कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द होने की तिथि में संशोधन किया गया है। रेलवे के मुताबिक अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन को कनेक्टिविटी का कार्य एवं इस सेक्शन में चौथी लाइन में विद्युतीकृत का कार्य किया जाएगा। यह काम 11 से 23 अप्रैल, 2025 तक तक किया जाने की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें: अमित शाह के बस्तर दौरे पर विपक्ष ने उठाए सवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
रेल प्रशासन ने इस गाड़ी 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की रद्द होने की तिथि में संशोधन किया गया है, अब यह गाड़ी दिनांक 13 से 26 अप्रैल, 2025 तक रद्द रहेगी।बता दें कि तीसरी लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम 23 अप्रैल से 6 मई के बीच किया जाएगा। राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है। इस पर 3540 करोड़ रुपए की लागत आएगी।