अभय तिवारी
BALODA BAZAR. आम जन के मन में सरकारी नौकरी की लालसा इतनी बढ़ गई है कि नौकरी लगने की चाहत में जेब से रिश्वत के रूप में पैसा खर्च कर नौकरी लगाने तक को उतारू हो चुके हैं। जिले के गिधौरी थाना छेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति ने 3 लोगों से कुल 21 लाख की ठगी कर ली है।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 128 साल के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी
महिला एवं बाल विकास में नौकरी लगाने की बात कहते हुए ग्राम फरहदा (खरोरा) के चंद्रमा साहू द्वारा अपनी पत्नी की पर्यवेक्षक पद पर पोस्टिंग के लिए आरोपी उमाकांत दीवान को 5 लाख रुपये देने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
बिलासपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, महंगाई के विरोध में अर्धनग्न होकर निकाली यात्रा
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति के साथ भी पर्यवेक्षक पद की ही नौकरी लगाने की बात को लेकर 5 लाख की ठगी की बात सामने आई।
आटो चालकों ने की व्यापारी से मारपीट, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया थाने का घेराव
इन दो प्रकरण के अलावा पुलिस तब हैरान हुई जब उन्हें मालूम चला कि इसी ठग द्वारा एक अन्य व्यक्ति से भी श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये नकदी एवं चेक के माध्यम से लेकर धोखाधड़ी की गई है।
धमतरी में 287 अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, अब तक 18 अवैध निर्माण जमीदोज
आरोपी उमाकांत दीवान से पूछताछ करने पर उसके द्वारा विभिन्न शशकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से 21 लाख की ठगी करना स्वीकार कर लिया गया है।
तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में EOW की बड़ी छापामार कार्यवाही, वन अधिकारियों के 12 ठिकानों पर दबिश
आरोपी का नाम
उमाकांत दीवान उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम फरहदा थाना खरोरा जिला रायपुर
केंद्रीय कोयला मंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन की तैयारी, काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने रोका