RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमार कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने इस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कर गए और खुद ही निलंबित हो गए। उसके बाद सभी सदस्य सदन से बाहर निकल गए। इस सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप भी लगाया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमार कार्रवाई के विरोध के स्वर आज सुबह से ही पूरे छत्तीसगढ़ में गूंज रहे हैं। इसकी आंच अब छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंच गई है। सदन में प्रश्न कल शुरू होते ही सभी कांग्रेसी विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हंगामा को लेकर कहा कि यह प्रश्न काल है महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, जीरो आवर में आप अपना मुद्दा उठा सकते हैं। मैं आपको पूरा मौका दूंगा लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष की एक न सुनी और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गए।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, दस्तावेजों की चल रही जांच, बेटे चैतन्य के इन ठिकानों पर भी दबिश
इसके बाद वह खुद ही निलंबित हो गए । सदन के गर्भगृह में बैठकर निलंबित कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस विधायक, ED से डराना बंद करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, का नारा लगा रहे थे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष को कहना पड़ा कि सभी निलंबित विधायक बाहर चले जाएं। दूसरी ओर, भूपेश बघेल के आवास पर कई नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी बंगले में पहुंच रहे हैं। ED के छापे को लेकर कांग्रेस की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव भी भूपेश बघेल के रायपुर बंगले पहुंचे हैं। उन्होंने कहा ये लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश है। इसके विरोध में कांग्रेसी सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे, जो भी विधायक सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसके घर ED भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें: 25 साल पुराना हिसाब बराबर…न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, जानें खास बातें
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
भूपेश बघेल के घर ED के छापे को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा का ट्वीट सामने आया है। पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए , देश का ध्यान टैरिफ , गिरती हुई अर्थव्यवस्था ,वोटर लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर ईडी द्वारा रेड करवा दी , भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह न कांग्रेस को रोक पाएगी ना हमारे किसी भी नेता को, ना डरे हैं ना डरेंगे।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
भूपेश बघेल के घर ED की दबिश पर PCC चीफ दीपक बैज का ट्वीट भी सामने आया है। बैज ने कहा – ED की दबिश , भाजपा की हताशा को दिखाता है। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। 7 साल पुराने झूठे केस को अदालत में खारिज कर दिया लेकिन दुर्भावना से ED को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ED की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पहुंची, यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध।
भूपेश बघेल के घर छापामार कार्रवाई पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा भाजपा लगातार दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं निकलने वाला है, कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेगी।