NEW DELHI NEWS. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। UPPSC पीसीएस 2025 सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन लिए जा रहे हैं। UPPSC-2025 की यह परीक्षा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) , सहायक वन संरक्षक (ACF), क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा के लिए है।
इसमें डिप्टी कलेक्रटर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर, जिला कमांडेंट होमगार्ड समेत अन्य अधिकारी लेवल के पद शामिल हैं। सहायक वन संरक्षक के 10 पदों को मिलाकर कुल 210 पदों पर रिक्तियां है। इसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद भी शामिल होंगे। इसकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग से जुड़ी पूछताछ, कांग्रेस—भाजपा में छिड़ी नई जंग
बता दें कि पिछले एक महीने से चल रही है आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त होने वाली है। ऐसे में जो अभ्यर्थी पीसीएस फॉर्म 2025 अप्लाई करने से चूक गए हैं, वो फटाफट फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की समय सीमा 24 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म लिंक ओपन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: धान के पैसे नहीं मिलने से किसान ने की आत्महत्या, व्यापारी पर पुलिस से मिलीभगत कर मारपीट के आरोप
इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसीएफ के लिए बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथिमेट्रिक्स, ज्यूलोजी, एग्रीकल्चर बैचलर डिग्री या बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसकी और डिटेल अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अब EOW/ACB करेगी राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा की जांच, गड़बड़ी की शिकायतों के बाद की गई सिफारिश
UPPSC की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसमें चयन के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल परीक्षार्थी ही इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। यूपीपीएससी PCS प्रारंभिक 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, कहा क्या कर रहे जिम्मेदार अफसर, जानिए क्या है पूरा मामला
दूसरी ओर, टेक्नोलॉजी की बड़ी कंपनी अमेजन (Amazon) एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। यह कदम कंपनी के ग्लोबल मैनेजमेंट कर्मचारियों की संख्या में 13% की कमी करेगा। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 2025 की शुरुआत में ही दुनिया भर में 14,000 मैनेजरों की नौकरी खत्म करने की योजना बना रही है। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि खर्च कम हो और काम करने का तरीका बेहतर हो सके। अमेजन के CEO (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) एंडी जेस्सी चाहते हैं कि कंपनी में कम काम करने वाले लोगों के मुकाबले मैनेजरों की संख्या कम हो।