BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड में फिल्मों का सीक्वल बनाने का क्रेज तेजी से चल रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 9 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया था। इसमें यामी की जोड़ी विक्रांत मैसी के साथ बनी थी। अब फिल्म के अगले पार्ट को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म गिन्नी वेड्स सनी’ के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कहा जा रहा है ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ में विक्रांत और यामी अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आएंगे। निर्माता जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। यह फिल्म अगले साल की शुरुआत तक रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: बालोद के 3 ब्लॉक में जलस्तर को लेकर खतरे की घंटी, प्रशासन ने शुरू किया जल जतन अभियान

फिलहाल इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि होना बाकी है।’ बता दें कि यामी गौतम को पिछली बार प्रतीक गांधी के साथ फिल्म ‘धूम धाम’ में देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था।
ये भी पढ़ें: धमतरी में व्यापारी के कर्मचारी से 20 लाख की लूट, पहले वाहन से पीछा कर गाड़ी में मारी टक्कर फिर की मारपीट

वहीं, दूसरी ओर, तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, छत्तीसगढ़ के 680 उम्मीदवारों को मिली सफलता

इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो इसमें तमन्ना का नया रूप देखने को मिला। तमन्ना के चेहरे पर गहरे घाव और खून के निशान हैं। इसके साथ ही उनका लुक काफी गंभीर नजर आ रहा है। पोस्टर में भी रहस्य बना हुआ है।
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस ले रहीं तगड़ी फीस, दीपिका-प्रियंका लेती हैं सबसे ज्यादा फीस

बता दें कि ये फिल्म 17 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इसका टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब देखना है कि इस फिल्म का टिकट कितना बिकता है।



































