RAIPUR NEWS. शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट मुलाकात की। इस दौरान पायलट के साथ चरणदास महंत, दीपक बैज, विजय जांगिड़, जरिता लैतफलांग, देवेंद्र यादव और लखमा के बेटे हरीश कवासी भी मौजूद रहे। जेल से बाहर आते ही पायलट ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता कोर्ट में तो लड़ाई लड़ ही रहे हैं, राजनीतिक रूप से भी मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं।
इस दौरान पायलट ने कहा कि, कवासी लखमा ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा है कि, उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। केंद्रीय एजेंसियां कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं लेकिन कांग्रेस के नेता मजबूती से इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। यह व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है वहां-वहां विरोध करेंगे। हमारा पॉलिटिकल संघर्ष जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में रची गई शराब घोटाले की साजिश, इन अफसरों से पूछताछ के लिए EOW ने मांगी अनुमति
पायलट ने आगे कहा, कि देश और प्रदेश में जो लोग भाजपा की विचारधारा का विरोध करते हैं, उन लोगों का चरित्र हरण करने की कोशिश की जाती है, सरकारी एजेंसी के माध्यम से मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है। इस बीच, सचिन पायलट कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी लेंगे। इस बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ सहप्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से धरती पर सकुशल उतरीं सुनीता विलियम्स, 9 महीने से फंसी थीं…अंतरिक्ष यान ड्रैगन का सक्सेस रेट 100%
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में हुई हार की समीक्षा करना और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न सिर्फ विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा चुकी है, बल्कि हाल ही में संपन्न नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत चुनावों में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ गृह विभाग में 6085 नए पदों पर होगी भर्ती, बस्तर फाइटर्स के लिए 3202 पद स्वीकृत
कांग्रेस अधिकांश नगर निगमों में महापौर और पंचायतों में अध्यक्ष पद तक नहीं जीत पाई, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की जरूरत है या नहीं, इस पर चर्चा होगी। पिछले कुछ समय से पार्टी के भीतर बदलाव की मांग उठ रही है, जिसमें प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिला अध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नए चेहरों को लाने की बात हो रही है।
ये भी पढ़ें: ‘रेंजर’में लीड रोल में दिखेंगी तमन्ना भाटिया, जंगल एडवेंचर पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करेंगी रोमांस
बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जेल में मिलने के लिए केवल 6 लोगों को अनुमति मिली थी। इसलिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित 6 नेता कवासी लखमा से मिलने जेल के भीतर पहुंचे। महज चंद मिनट की मुलाकात के बाद जेल से निकलकर सचिन पायलट ने बताया कि, लखमा पूरी दृढ़ता के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।