RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी सड़क जाम करेगा, उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस निर्देश के बाद भी रायपुर की नई मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का दोस्तों संग बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेट कर नियम की धज्जियां उड़ा दी है। हालांकि मीनल चौबे ने मांग ली है।
दरअसल, रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। इस दौरान चंगोरा भाटा इलाके में रात के समय सड़क पर मेहुल अपने दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाया।
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की से तू-तू, मैं-मैं के बाद ट्रम्प का बड़ा कदम…अब यूक्रेन को मिल रही मदद पर US लगाएगा रोक
लोगों के बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने पर हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों की सीटें नहीं बढ़ेंगी, PP-1 के अलावा किसी भी कक्षा में एडिमशन भी नहीं होगा
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है। बता दें कि अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दीपोत्सव से हुआ 51वां ललितपुर स्थापना दिवस का श्रीगणेश, बुन्देली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
ड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।