SUKMA NEWS. बस्तर इलाके में नक्सली लगतार उत्पात मचा रहे हैं। इसी के साथ नक्सली बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को भी निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में सुकमा जिले में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर को बेरहमी से मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है। फिलहाल, ग्रामीण की हत्या किस वजह से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 65 वर्षीय कलमू हिड़मा को घर से बुलाकर बाहर ले गए और उनकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के ठिकानों में IT छापा, एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर रहे दस्तावेजों की जांच
इससे पहले भी सुकमा और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हुई हैं, जिससे आम जनता में डर का माहौल बना रहता है। फिलहाल, पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: Breaking: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के ठिकानों में IT छापा, एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर रहे दस्तावेजों की जांच
यह घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में नया भूचाल, पूर्व SEBI प्रमुख पर धोखाधड़ी का आरोप…FIR के आदेश
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते महीनों में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं या सरेंडर कर चुके हैं। इससे नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अब जो बचे हैं,अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए छुटपुट वारदातो को अंजाम दे रहे हैं और निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की से तू-तू, मैं-मैं के बाद ट्रम्प का बड़ा कदम…अब यूक्रेन को मिल रही मदद पर US लगाएगा रोक