BHILAI NEWS. कल्याण पी जी कॉलेज भिलाई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भौतिकी शास्त्र व रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें IIT भिलाई के प्रोफेसर्स ने जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे रिसर्च की फील्ड में आगे बढ़ें और फैकल्टी मेंबर्स इसमें सहयोग करें।
बस्तर में नक्सलियों का ताबड़तोड़ सरेंडर, अब 10 ने किया…इनमें से सात टेकलगुड़ा घटना में थे शामिल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) भिलाई के भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ.सब्यसाची घोष और डॉ. प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीलम शुक्ला और रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश चंद्र देशमुख ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि आज का समय विज्ञान का है और विज्ञान ने बताया है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। तो स्टूडेंट रिसर्च की फील्ड में आगे बढ़ें और फैकल्टी मेंबर्स उन्हें आगे बढ़ने बूस्टअप करें।
कार्यक्रम के प्रथम वक्त के रूप में डॉ.प्रवीण कुमार ने बताया कि भौतिकी में ऑप्टिक्स का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है तो इस फिल्ड के साथ नैनो टेक्नोलॉजी को मिला कर बहुत कुछ किया जा सकता है और इसके भविष्य में अनेक स्कोप के बारे में विस्तार से अपने अनुभव साझा किए। द्वितीय वक्त के रूप में डॉ.सब्यसाची ने वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान विषयों के ऊपर रिसर्च का उच्च शिक्षा में महत्व के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ.नीलम शुक्ला ने अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ.नरेश चंद्र देशमुख ने सभी अतिथियों से ऐसे ही निरंतर मार्गदर्शन की आकांक्षा जताई। कार्यक्रम का संचालन पूजा विश्वास ने किया। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र और भौतिक विभाग के प्राध्यापक रुचि तिवारी, दीपाली साहू, थानेश्वर साहू, गोपाल देशमुख, वर्षा साहू, लोकेश्वर, प्रवेश, रामशंकर शर्मा सहित दोनों विभाग के विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे।
मैथ्स डिपार्टमेंट ने मनाया साइंस डे
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कल्याण कॉलेज के गणित विभाग में भी साइंस डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विभाग के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से मैथमेटिकल मॉडल, पोस्टर एवं रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, विशेष अतिथि वाणिज्य विभाग के प्रमुख डॉ.सलीम अकील तथा बॉयोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ.सौम्या खरे उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सूक्ष्म उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विज्ञान की आवश्यकता और महत्ता पर वक्तव्य देते हुए प्रेरित किया।
गणित के विभागाध्यक्ष डॉ.मयूरपूरी गोस्वामी ने बने हुए गणितीय मॉडल की जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि कैसे यह मॉडल हमारे व्यवहारिक और दैनिक जीवन में उपयोगी होते हैं। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक अविनाश तिवारी, चेतना गौर, नेहा सिंह, श्रद्धा साहू, यामिनी वैष्णव, पंकज जैन सहित सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कल्याण कॉलेज में नेशनल साइंस डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्र।