RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच दिखेगा। भारतीय टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में चौके-छक्कों से दर्शकों को मनोरंजन करेंगे। दरअसल, राजधानी के क्रिकेट स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का एक वनडे मैच रायपुर में होगा। यह मैच 3 दिसंबर 2025 को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता में बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम नवंबर-दिसंबर में भारत दौरे पर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में होगा।
ये भी पढ़ें: अब फिल्म गिन्नी वेड्स सनी का आएगा सीक्वल, यामी के साथ लीड रोल में रहेंगे विक्रांत
इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक शनिवार को हुई। इसमें दक्षिण अफ्रीका दौरे को अंतिम रूप दिया गया। 30 नवंबर को रांची, 3 दिसंबर को रायपुर और 6 को विजाग में मैच होगा। हालांकि कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: धमतरी में व्यापारी के कर्मचारी से 20 लाख की लूट, पहले वाहन से पीछा कर गाड़ी में मारी टक्कर फिर की मारपीट
इसके पहले 2023-24 में भारत न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रायपुर में हो चुका है, जिसके ठीक 11 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज का एक मैच यहां खेला गया था। हाल हीमें छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। नए सत्र से रायपुर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी मिलने लगेगी।
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, छत्तीसगढ़ के 680 उम्मीदवारों को मिली सफलता
ऐसा रहेगा वनडे मैच का शेड्यूल
- पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
- पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में बनेगी नई सरकार…आखिर चुनाव तय हो गया, जानिए कब होगी वोटिंग
- दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
- तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
- चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
- पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद