LALITPUR NEWS.ललितपुर के गौना वन क्षेत्र के जंगल में पेड़ पर तेंदुए का शव पाया गया। तेंदुए के गले में रस्से का फंदा लगा हुआ था और रस्से के दूसरे छोर पर लगभग आधा कुन्तल लकड़ी का कट्टा बंधा हुआ था। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिससे महकमें में हड़कम्प मच गया। फिलहाल वनकर्मियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ललितपुर के गौना वन क्षेत्र के जंगल में थाना बालाबेहट अन्तर्गत ग्राम रसोई में पेड़ पर फांसी से लटका एक तेंदुए का शव पाया गया। जिस रस्से से तेंदुए के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था, उस रस्से के दूसरे छोर से लगभग 50 किलो की लकड़ी का टुकड़ा भी बंधा हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने जब सुबह तेंदुए को पेड़ पर फांसी से लटका पाया, तो और अन्य ग्रामीण भी जुट गए। जिन्होंने घटना की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम कराने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों को हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस पेड़ पर तेंदुआ फांसी पर लटका पाया गया, उसके पास ही एक गड्ढा भी खोदा हुआ पाया गया। गड्ढे को पतली-पतली लकड़ी और पत्तों आदि से ढका गया था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हो न हो शिकारियों अथवा क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं द्वारा ही तेंदुए को फंसाने की नीयत से ही जाल बिछाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार जंगल में क्षेत्र में खनन और लकड़ी माफियाओं की बहुत ही ज्यादा सक्रियता है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी वनविभाग के कर्मियों को नहीं, बावजूद इसके माफियाओं पर अंकुश लगाने कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। मामले को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की आवश्यक्ता है।
दो वर्ष पूर्व भी पेड़ पर लटका मिला था तेंदुआ
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दो वर्ष पूर्व भी वन क्षेत्र के ग्राम डोंगराकलां में तेंदुआ इसी तरह पेड़ पर फांसी पर लटका पाया गया था। वन विभाग की जांच में अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ।
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा