RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से साल 2025 की पहली वैकेंसी वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के लिए निकली है। यह सहायक संचालक व प्रबंधक के लिए है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में सीजीपीएससी से सूचना जारी की गई है। कुल 30 पदों पर भर्ती होगी। इससे पहले दिसंबर 2024 में पीएससी से सिविल जज के लिए वैकेंसी निकली थी।
बता दें कि पिछले साल लोक सेवा आयोग से कुल 646 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसमें राज्य सेवा परीक्षा के 246, एसआई के 341, बॉयलर इंस्पेक्टर के 2 और सिविल जज के 57 पद शामिल है। नए साल में दो माह का समय बीतने के बाद पहली भर्ती निकली है। जानकारों का कहना है कि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की इस भर्ती के लिए पीएससी को कुछ महीने पहले प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अनुसार तैयारी की गई। जनवरी-फरवरी में यह वैकेंसी आने की संभावना थी। लेकिन विभिन्न कारणों से यह भर्ती अब निकली है।
ये भी पढ़ें: माइलस्टोन के बच्चों ने रात्रि शिविर में की मस्ती
इसके अलावा कुछ अन्य वैकेंसी को लेकर भी प्रस्ताव है। संभावना है कि इस महीने कुछ और वैकेंसी आ सकती है। उधर, व्यापमं से इस साल की पहली वैकेंसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता भर्ती के लिए निकलेगी। व्यापमं से शेड्यूल के अनुसार 27 अप्रैल को इसकी परीक्षा होगी। इसके लिए पीएचई से विज्ञापन जारी हो चुका है। आवेदन की प्रक्रिया इस महीने से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: बजट पर CM साय की प्रतिक्रिया….वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करता यह बजट
सहायक संचालक व प्रबंधक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जबकि आवेदन में त्रुटि सुधार 9 से 11 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की उपाधि यानी बीई या बीटेक, अथवा औद्योगिक रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन में स्नातकोत्तर अथवा मान्यता प्राप्ता संस्थान से एमबीए या पीजीडीएम। आवेदन शुल्क राज्य के बाहर के निवासियों के लिए 400 रुपए है।
ये भी पढ़ें: कल्याण कॉलेज के 24 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में पाया स्थान
स्थानीय आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसी तरह आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 साल छूट दी गई है। इस तरह से अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। असिस्टेंट डॉयरेक्टर इंडस्ट्री व मैनेजर भर्ती में दो चरण हैं। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। यह 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। और दूसरे चरण में साक्षात्कार होगा। परीक्षा 300 अंकों के लिए होगी।
इसमें छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और योग्यता परीक्षण पर आधारित 150 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। आवेदन संख्या के अनुसार यदि सीधे साक्षात्कार का निर्णय लिया जाता है तो यह 100 अंकों का होगा और इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 33 अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 23 अंक पाना अनिवार्य होगा।