CHAMPIONS TROPHY NEWS. फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने दुबई में तिरंगा लहरा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 251 रन बनाए थे। कीवियों के लिए सबसे अधिक रन डेरिल मिचेल ने बनाए, जिन्होंने 63 रन की पारी खेली थी। मगर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी 10 ओवर जरूर चुभे क्योंकि कीवियों ने आखिरी 10 ओवरों में 79 रन ठोक डाले थे। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को 251 रनों तक पहुंचाया था।
रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित और गिल के बीच 105 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। गिल ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली।
फिर धरने पर बैठे बीएड सहायक शिक्षक, समायोजन की मांग पर अड़े आंदोलनकारी
गिल और विराट का विकेट गिरने से टीम इंडिया दबाव में आ गई थी, ऐसे में श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेल भारतीय टीम से दबाव को थोड़ा कम किया। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 18 रन की छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। केएल राहुल ने भी 34 रनों का बड़ा योगदान दिया।
धमतरी के इस गांव में पांच दिन पहले ही मना ली गई होली, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप
बता दें कि टीम इंडिया ने 12 साल के बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भी बन गया है।
जुनेजा, अमरजीत पर गिर सकती है गाज, PCC चीफ दीपक बैज जा रहे दिल्ली
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की, फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी। अब 2025 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर भारत तीसरी बार चैंपियनों का चैंपियन बना है।
कवर्धा जिला पंचायत में BJP का कब्जा, सरकारी नौकरी छोड़ने वाले ईश्वरी साहू बने अध्यक्ष
भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया है क्योंकि 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर ही न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। साल 2000 में जब दोनों टीमों का फाइनल मैच हुआ तब सौरव गांगुली ने भारत के लिए 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
बेटे की शेरवानी के पैसे लेने के बाद भी खामियां मिलीं, सुधरवाने गए तो बुरा बर्ताव किया, अब FIR दर्ज
मगर क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रनों की पारी भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी। इस बार दुबई में कोई शतक तो नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा ने चौके के रूप में विनिंग शॉट लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।