RAIPUR NEWS. रायपुर में शनिवार से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग अंतिम चरण मुकाबला शुरू हो गया है। शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच रोमांचक मुकाबले में खत्म हो गया है। सौरभ तिवारी(60) और अंबाती रायडू(63) की 94 रन की साझेदारी की बदौलत इंडिया ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से शिकस्त दी। हालांकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देखने पहुंचे दर्शकों को निराशा हाथ लगी। इस मैच युवराज सिंह ने कप्तानी की और टीम जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत इस सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इस मैच हीरो रहे स्टुअर्ड बिन्नी को मैन ऑफ द मैच दिया गया है।
अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी के विस्फोटक अर्धशतक और फिर युवराज सिंह(49*) ने आखिरी क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ टीम को 253/3 का मजबूत बनाया। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 246/6 का स्कोर ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने तीन विकेट लिए। मैच से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: पत्रकार गोली मारकर हत्या, सीतापुर में बाइक से गिराकर दागीं गोली
इस दौरान मैच देखने सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भाग लेने आए सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का हृदय से स्वागत है। यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि हम क्रिकेट जगत के दिग्गजों को एक साथ खेलते हुए देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CM साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त, लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा-योजना में जुड़ेंगी नई हितग्राही
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को अब तक सिर्फ टीवी पर खेलते हुए देखा था, लेकिन आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट का अवसर मिला। यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। सचिन भविष्य में भी छत्तीसगढ़ में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार जिला पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, निर्दलीय प्रत्याशी बनी जिलाध्यक्ष, कार्यालय का ताला तोड़ा
उन्होंने कहा कि आज युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखना बेहद रोमांचक अनुभव था। इन दिग्गज खिलाड़ियों को देखकर छत्तीसगढ़ के युवा न केवल खेलों के प्रति प्रेरित होंगे, बल्कि अपने जीवन में भी उनसे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
इस मुलाकात के दौरान सचिन ने कहा कि मैं भविष्य में भी छत्तीसगढ़ में खेलता रहूंगा। राज्य सरकार भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहे, ताकि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।