BOLLYBOOD NEWS. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद उनके पिता और फिल्मकार राकेश रोशन ने की। इस फ्रेंचाइज को शुरू से रॉबिन भट्ट लिखते रहे हैं। उनके साथ और भी लेखक रहे हैं। इस बार चौथे पार्ट के लिए संजय गुप्ता भी उनके साथ हैं। ‘कृष 4’ के इस खास ऐलान के बाद खुद रॉबिन ने कई दिलचस्प तथ्य साझा किए हैं।
इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह प्योर सीक्वल ही होगी। ऐसा नहीं कि हम कुछ अलग नई कहानी ले आएंगे। यह पार्ट 3 से आगे की कहानी होगी। हम कोविड कालखंड से इसे लिख रहे थे। तीन से चार साल तो इसमें गए हैं। फिल्म इस साल के आखिर से शुरू हो जाएगी। ऐसी सुपरहीरो वाली फिल्मों में प्री-प्रोडक्शन का काम काफी रहता है।
ये भी पढ़ें: अब YouTube में आएगा कमाल का फीचर, एक साथ एड फ्री वीडियो 10 दोस्तों को शेयर कर सकेंगे
रॉबिन फिल्म में विलन को लेकर भी कहते हैं कि उस पर धीरे-धीरे अनाउंसमेंट्स आती रहेंगी। बेशक इस तरह की फिल्मों में जो दुनिया के बचाने और खत्म करने वाले सुपरहीरो और विलन होते हैं, वैसे पहलू तो होंगे हीं। हां, इतना कह सकता हूं कि कोविड के बैकड्रॉप में विलन या हीरो की फाइट नहीं होगी। कुछ और अहम मुद्दे रहेंगे। पिछले पार्ट की तरह ही संजय गुप्ता भी राइटिंग पर साथ हैं और भी लोग हैं राइटिंग पर हैं।
हिन्दू नववर्ष का महत्व बताएगी RSS, करेगी भजन-कीर्तन का आयोजन
उन्होंने बताया कि अभी हमारी बात होनी बाकी है कि राकेश जी डायरेक्ट करेंगे कि ऋतिक? या दोनों मिलकर करेंगे। इसके तकरीबन दर्जन भर ड्राफ्ट बने हैं। कहानी में मौजूदा समय के हिसाब से भी बदलाव होते हैं। अगर अब भी शूट में और समय गया तो एकाध और ड्राफ्ट बन सकते हैं। किसी भी तरह रोहित मेहरा के किरदार की वापसी तो नहीं होगी। वह मर चुका है। वह फिर से जिंदा तो नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष का स्वागत श्रीखाटू श्याम के गुणगान से, भिलाई कैन डू-पर्वत फाउंडेशन सजा रहा 31 मार्च को सितारों की शाम
फ्रेंचाइज फिल्मों की अपनी खूबियां हैं। राइटिंग के स्तर पर पिछले पार्ट से बेहतर क्या हो, उस पर माथापच्ची जाती है। उस आईडिया को क्रैक करना चुनौतीपूर्ण रहा। विलन लार्जर दैन लाइफ रहे। साथ ही समकालीन मुद्दों से वह रिलेटेबल भी रखा गया है। ऋतिक भी राइटिंग के लेवल पर शामिल रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: पेड्डी में नए अवतार में दिखेंगे रामचरण, एक्शन से भरपूर इस फिल्म की लीड रोल जाह्नवी कपूर की Entry
वहीं, राकेश रोशन ने भी कहा कि मैं ‘कृष 4’ के निर्देशन की जिम्मेदारी ऋतिक को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को शुरू से ही मेरे साथ जिया, महसूस किया और इसके बारे में सपने देखे हैं। ऋतिक के पास आने वाले दशकों तक दर्शकों के साथ ‘कृष’ की जर्नी को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन विजन है।
ये भी पढ़ें: लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया बालोद का शक्कर कारखाना, आखिर क्या है कारण
मुझे यह देखकर बहुत गर्व हो रहा है कि वह एक ऐसी फिल्म के निर्देशक बन रहे हैं, जो हमारे लिए परिवार की तरह है।’ बता दें कि इस सुपरहीरो फिल्म के निर्माण के लिए यशराज से आदित्य चोपड़ा ने राकेश से हाथ मिलाया है।