KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस भी ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। ऐसे ही गांजा तस्कर गिरोह की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दरअसल, ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी जा रहे एक कंटेनर को कोरबा पुलिस ने सोमवार देर रात कटघोरा क्षेत्र में पकड़ा है। तलाशी के दौरान कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त हुआ है। इसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक मुखबिर से गांजा तस्करी की इनपुट मिला था। इसके आधार पर कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी कर पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा। इसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp को भी Hackers कर रहे hack, बचना चाहते है तो कर लें ये Setting
जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कोरबा जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है। कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि एक माजदा वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रेलवे यात्री ध्यान दें, रेलवे ने रद की 36 ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल
सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी की जा रही थी। सूचना पर वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर भूरे रंग के टेप में लिपटे कई बड़े पैकेट मिले। जब इन पैकेटों को खोला गया तो उनमें से गांजा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें: बीजापुर में फिर 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी शामिल
पुलिस के अनुसार, पूरे 500 किलो गांजे की तस्करी की जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करता है।
ये भी पढ़ें: ITBP कैंप में नाराज आरक्षक ने ASI के सीने पर मारी गोलियां, मौत…जानिए पूरा मामला
हालांकि ड्राइवर ने अभी तक किसी का नाम बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने जब्त गांजे की सही मात्रा और उसकी कीमत का आकलन करने के लिए जांच जारी रखी है।