
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बेमेतरा जिले ग्राम नवागढ़ थाने के ग्राम नेवसा का है। वहीं फांसी लगाने का कारण परिजनों ने बताया कि मृतक ने फुटकर व्यापारी जितेंद्र साहू को त्यौहार से पहले धान बेचा था, उसी के पैसे लेने के लिए कुमार साहू उसके घर गया था। जहां जीतू साहू ने घर के अंदर बुला लिया, और उसके परिवार ने उसे घर के अंदर ले जाकर मारपीट किया।

वहां से आने के बाद मृतक कुमार साहू ने और उनके परिजनों ने थाने में शिकायत किया। लेकिन उसकी शिकायत के पहले ही जीतू साहू ने थाने में शिकायत कर दी और प्रधान आरक्षक प्रकाश के साथ मिली भगत कर पुलिस के द्वारा मृतक को इतना डराया धमकाया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक कुमार साहू को मारकर पेड़ में लटका दिया गया है। वही परिजनों ये आरोप भी लगाया कि कुमार साहू की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय, पुलिस के द्वारा उसे ही उल्टा धमकाया गया और जेल में डाल देने की धमकी दी गई।


मामले की जानकारी के बाद मृतक के छोटे भाई सहित परिजनों के साथ ग्रामीण थाना पहुंचे और इस मामले को लेकर थाने में जमकर बवाल किया। परिजनों द्वारा पुलिस के ऊपर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
