RAIGARH NEWS. रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस में गुटबाजी और कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। निकाय चुनाव में कुछ पदाधिकारियों की कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की शिकायत के बाद अब सभापति चुनाव में भी कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के दो पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। जिसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है।
मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है। इधर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कह रही है।
40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी की तैयारी, विधानसभा में विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
दरअसल, रायगढ़ नगर निगम में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बिहार खराब रहा है। कांग्रेस 48 वार्डों में से सिर्फ 12 वार्ड में ही जीत दर्ज करा पाई थी। सभापति चुनाव के दौरान भी फिर कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के दो पार्षदों ने पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग कर दी।
रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र में भीषण आग, दुकानदारों के बीच मची अफरातफरी
खास बात यह है कि निकाय चुनाव के दौरान भी संगठन को पार्टी के खिलाफ काम करने वालों की शिकायत की गई थी जिस पर कुछ लोगों के खिलाफ ही निष्कासन की कार्रवाई की गई थी। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।
जानकारों का कहना है कि कांग्रेस में जिस तरह से अनुशासनहीनता सामने आ रही है कांग्रेस को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। संगठन को पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है।
इधर भाजपा कांग्रेस की इस स्थिति पर तंज कस रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को आत्म मंथन करने की जरूरत है। कांग्रेस के लोगों का कांग्रेस पर विश्वास नहीं रहा और उन्होंने भाजपा का साथ दिया है। मतलब साफ है कि वे भी विकास की राजनीति पर विश्वास रख रहे हैं।
इस एप से घर बैठे ही ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे…जानिए कैसे काम करेगा यह एप
इधर कांग्रेस संगठन का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान जिन लोगों के खिलाफ शिकायत आई थी उन पर कार्रवाई की गई है। कुछ के खिलाफ प्रदेश संगठन को पत्र भी भेजा गया है। पार्टी विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।