RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में होली के जश्न के बीच एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर युवक को हाथ और मुक्कों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
देश को विभाजित करना कांग्रेस का इतिहास! मुस्लिमों को 4% आरक्षण पर छत्तीसगढ़ में राजनीति गर्म
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पुलिस की मौजूदगी के बावजूद किसी ने भी बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया। इस घटना के बाद सभी आरोपी किन्नर मौके से फरार हो गए। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धमतरी में गुंडे से परेशान ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध, पीट पीटकर ले ली जान
वायरल वीडियो में कुछ किन्नर युवक को हाथ और मुक्कों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक इस मारपीट को रोकने का भी प्रयास कर रहे थे। मगर किन्नरों ने उस युवक को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर बयान जारी करने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने निकाली पदयात्रा, तीन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी
राजधानी के चौक चौराहों पर सक्रिय हैं किन्नर
राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों, खासकर शहर के बाहर के चौराहों पर इन दिनों किन्नर सक्रिय हैं। लाल बत्ती के पास वाहनों के रुकने पर ये रुपये मांग रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि रुपये न देने पर किन्नर बदसलूकी पर उतर आते हैं। किन्नरों की इन हरकतों से वाहन चालक परेशान हैं।
12वीं की छात्रा का अपहरण कर ओडिशा में दुष्कर्म, तीन वारदातों में तीन नाबालिग बनी हवस का शिकार
पहले भी आ चुका है मामला
किन्नरों से लड़ाई झगड़े का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी इसी साल के जनवरी महीनें में बिलासपुर में दो किन्नर गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। इस घटना से आक्रोशित किन्नरों ने तोरवा का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। दरअसल, तालापारा निवासी मन्नत किन्नर और उसके सहयोगी सुजान खान ने छठ घाट पर राजा किन्नर के सहयोगी के साथ मारपीट की थी।
घटना के दौरान, राजा किन्नर के सहयोगी को न केवल बुरी तरह पीटा गया, बल्कि उसके बाल तक काट दिए गए और जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर राजा किन्नर ने मीडिया को बताया था कि इस घटना के पीछे मन्नत और सुजान का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ, जब शेजल किन्नर उनकी गाड़ी मांगने आई थी। राजा किन्नर ने चेतावनी दी कि अगर शेजल किन्नर को कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए मन्नत और सुजान पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।