BOLLYWOOD NEWS. अभिनेता आमिर खान की जिंदगी में तीसरे प्यार की एंट्री हो गई है। आमिर ने इसकी जानकारी दी और मुंबई में जन्मदिन का जश्न मनाया। इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक और सरप्राइज दिया। एक्टर ने कथित तौर पर पैप्स को अपनी दोस्त गौरी स्प्रैट से मिलवाया। एक रिपाेर्ट के अनुसार, अामिर खान गौरी स्प्रैट के साथ डेटिंग कर रहे हैं। अामिर ने बताया है कि उनकी चचेरी बहन नुजहत खान ने उन दोनों को फिर से मिलाया, जब गौरी कुछ साल पहले मुंबई आई थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक आधी तमिल और आधी आयरिश गाैरी स्प्रैट छह साल के एक लड़के की मां हैं। वह बेंगलुरु से हैं। वह अब आमिर के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस में काम कर रही हैं। वह अभिनेता के परिवार से भी मिल चुकी हैं और वे अपने रिश्ते को लेकर खुश हैं। आमिर ने कहा कि देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने। उन्होंने 2001 की अपनी हिट लगान का जिक्र करते हुए कहा कि भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।
ये भी पढ़ें: होली: राजधानी में हुड़दंगियों पर ड्रोन से होगी निगरानी, एक घंटे एक्सट्रा पानी मिलेगा, 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं भी
इस दौरान जब आमिर से पूछा गया कि क्या वे शादी के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वे गौरी के साथ खुशी-खुशी जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि वे 60 की उम्र में शादी के लिए तैयार हैं या नहीं। गौरी बेंगलुरु में रहती हैं और फिलहाल उनके प्रोडक्शन बैनर के तहत काम कर रही हैं। आमिर ने आगे बताया कि वह गौरी के साथ लिव इन में रह रहे हैं, जो छह साल के बेटे की मां हैं। अभिनेता गौरी को अपने परिवार के सदस्यों से भी मिलवा चुके हैं और वे उनके रिश्ते से खुश हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो IAS डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड
आमिर नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बने, इसलिए उन्होंने पैपराजी से गौरी की तस्वीर कहीं भी पोस्ट करने से मना कर दिया। आमिर ने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं। गौरी ने आमिर की दो फिल्में लगान और दंगल देखी है। वहीं अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा, आमिर को मैं सुपरस्टार नहीं मानती। बॉलीवुड से कम्फर्टेबल हो रही हूं। सलमान और शाह रुख से मैं कल मिली थी।
ये भी पढ़ें: बस्तर ओलिंपिक के विजेता खिलाड़ियों को आवासीय खेल अकादमी में मिलेगी सीधे Entry
2021 में लिया था किरण से तलाक
आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से 2005 में की थी। उनकी मुलाकात ‘’लगान’’ के सेट पर हुई थी, जिससे किरण बतौर सहायक निर्देशक जुड़ी हुई थीं। आमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने जुलाई 2021 में तलाक की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: होली मनाने गांव जा रहे परिवार की कार नहर में पलटी, तीन मासूम बच्चों की मौत
इस जोड़े का एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं- बेटी आयरा खान और बेटा जुनैद खान है।