BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई चल रही है। 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ED ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज यानी 10 मार्च की सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच चल रही है। चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के साथ-साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी दबिश दी है। यहां भी अधिकारियों की दो टीम पहुंची है और कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने किन मामलों को लेकर दबिश दी है। लेकिन आपको बता दें कि शराब, कोयला और महादेव सट्टा सहित कई अन्य मामलों को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की छापेमार कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: 25 साल पुराना हिसाब बराबर…न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, जानें खास बातें
इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान और पप्पू बंसल के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। शराब घोटाले, महादेव सट्टा और कोयला घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था।
ये भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध किया।
ये भी पढ़ें: फिर धरने पर बैठे बीएड सहायक शिक्षक, समायोजन की मांग पर अड़े आंदोलनकारी
ईडी के विरोध को देखते हुए भिलाई पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: धमतरी के इस गांव में पांच दिन पहले ही मना ली गई होली, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड से भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को। ना डरे हैं, ना डरेंगे।
सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने ये लिखा
इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व CM के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।