BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार में तीन युवक भी सवार थे। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि जानकारी के मुताबिक रिचा कौशिक दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपने दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ जा रही थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। खाना खाकर लौटते समय कार चालक इतनी तेज रफ्तार में कार चला रहा था कि अंजोरा ढाबा के पास अचानक उसका कार से संतुलन बिगड़ गया।
ये भी पढ़ें: SBI में इतने पदों पर भर्ती होगी, रिटायर्ड ऑफिसर्स को भी मिलेगा मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए।बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब भी थी। कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है। दुर्घटना में चारों कार सवारों को गंभीर चोट आई। इस हादसे में सवार ऋचा कौशिक को काफी ज्यादा चोट आई। उसे सीधे रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Fraud से बचना है तो तुरंत डिलीट कर दें मोबाइल से ये मैसेज, FBI का अलर्ट के साथ चेतावनी भी
वहीं गंभीर रूप से घायल 3 अन्य युवकों का इलाज आरोग्यम हॉस्पिटल दुर्ग में चल रहा है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल पहुंचाया गया है। सिर पर गंभीर चोट की वजह से तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता की बेटी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: हसदेव थर्मल पॉवर प्लांट में लगी आग, 2 यूनिट में उत्पादन बंद, 3 घंटे से आग पर काबू पाने की मशक्कत
इस दुर्घटना में क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं। सभी का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक… सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 जवान भी मारे गए
सड़क दुर्घटना में ऋचा कौशिक की आकस्मिक मौत के बाद भाजपा वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया। दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आज ऋचा के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो IAS डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड