LOS ANGELES NEWS. हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर सज गया है। यह समारोह लॉस एंजिल्स में रविवार की रात शुरू हुआ, लेकिन इसे भारत में सोमवार की सुबह 5.30 बजे से लाइव देखा गया। इस साल भारत की किसी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था। वहीं प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई थी लेकिन इसे आई एम नॉट ए रोबोट ने मात दे दी।
97वें अकादमी पुरस्कार या ऑस्कर अवॉर्ड 2025 को इस बार एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया। वहीं इस बार द ब्रूटलिस्ट और अनोरा ने 3 ऑस्कर झटक लिए हैं।
ये भी पढ़ें: कल्याण कॉलेज के वार्षिकोत्सव में पूर्व छात्रों ने की धनवर्षा, आइये जानते हैं क्या हुईं घोषणायें?
ये है विनर्स की सूची
- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एंड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) ने जीता है।
- बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिकी मैडिसन (अनोरा) ने अपने नाम किया है।
- बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड शॉन बेकर ने फिल्म अनोरा के लिए जीता है।
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जो सलडाना ने जीता है।
ललितपुर में DJ वाहन से दबकर बाराती की मौत, पल भर में खुशियां बदली मातम में
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने हासिल किया है।
- बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर फिल्म सब्सटेंस के लिए पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली ने अपने नाम किया है।
- बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर कॉन्क्लेव को मिला।
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अनोरा ने जीता।
साय कैबिनेट का बड़ा फैसला..छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें चालू रहेंगी, दाम भी नहीं बढ़ेंगे, जानिए अहम फैसले
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड पॉल ताजेवेल ने जीता।
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी में फ्लो को मिला है ऑस्कर अवॉर्ड।
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में आई एम नॉट ए रोबोट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में आई एम स्टिल हेयर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
ये भी पढ़ें: ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
- बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर ड्यून पार्ट 2 ने जीता है।
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगिरी में फिल्म विकेड के लिए नाथन क्राली (प्रोडक्शन डिजाइन और ली सैंडलेस (सेट डेकोरेशन) को मिला है ऑस्कर अवॉर्ड।
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है।
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर द ब्रूटलिस्ट को मिला है।
ये भी पढ़ें: Race 4 में रकुलप्रीति की Entry, पहली बार थ्रिलर जॉनर में काम करेंगी, सैफ के साथ मचाएंगी धूम