NEW DELHI NEWS. फ्री वीडियो देखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब YouTube ने प्रीमियम प्लान को बढ़ावा देने के लिए नया फीचर लॉन्च करने का प्लान किया है। यह फीचर यूट्यूब प्रीमियम में देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स हर माह अपने नॉन प्रीमियम यूजर्स को 10 ऐड फ्री वीडियो शेयर कर पाएंगे। इससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एड फ्री एक्सपीरिएंस से रूबरू हो सकेंगे और ज्यादा संख्या में यूट्यूब प्रीमियम फीचर से जुड़ सकेंगे।
बताया गया कि अगर यूट्यूब प्रीमियम यूजर अपने किसी यूजर को शेयर लिंक पर क्लिक करता है, तो उसका दोस्त शेयर किये गये पूरे वीडियो को बिना किसी ऐड के देख पाएगा। जैसा की मालूम है कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर 10 ऐड फ्री वीडियो शेयर कर पाएंगे। हालांकि इसमें म्यूजिक कंटेंट, यूट्यूब ओरिजिनल्स, शॉर्ट्स, लाइवस्ट्रीम और मूवीज व शो को शामिल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के मोहभट्टा में कल सभा लेंगे PM मोदी, प्रदेश का देंगे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
बता दें कि अभी यह फीचर ट्रायल मोड में है। मतलब इसे यूट्यूब फीचर के तौर पर लागू नहीं किया गया है। हालांकि इसकी टेस्टिंग अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश के प्रीमियम सब्सक्राइबर के साथ की जा रही है। अगर आप अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूके में रहते हैं और आपके पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आप इस सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया बालोद का शक्कर कारखाना, आखिर क्या है कारण
इसके लिए वीडियो के वॉच पेज पर शेयर बटन टैप करना होगगा। इसके बाद ऐड फ्री लिंक सेलेक्ट करना होगा और फिर या तो लिंक साझा करने के लिए कोई ऐप चुनना होगा या फिर लिंक कॉपी करें पर टैप करना होगा। इसमें अगर आपकी तरफ से साझा किए गए एड फ्री वीडियो की लिमिट तक तक खत्म नहीं होगी, जब तक उस वीडियो को देखा नहीं जाता है।
हिन्दू नववर्ष का महत्व बताएगी RSS, करेगी भजन-कीर्तन का आयोजन
इसका मतलब अगर आपने 10 ऐड फ्री वीडियो को शेयर किया है, और उसमें से 4 लोगों ने उस वीडियो को देखा है, तो आप 6 और एड फ्री वीडियो भेज पाएंगे। इसके अलावा अगर आपने किसी प्रीमियम यूजर्स के साथ ऐड फ्री वीडियो लिंक साझा कर दिया है, तो उसे 10 की लिस्ट में नहीं गिना जाएगा।
ये भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस का धरना, शक्कर कारखाना के निजीकरण का विरोध
यूजर्स अगर एड फ्री वीडियो को आपके दोस्त 30 दिनों के बाद देखते हैं, तो उन्हें विज्ञापन के साथ वीडियो को देखना होगा। गैर-प्रीमियम यूजर्स ऐड फ्री वीडियो तभी देख सकते हैं, जब उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन इन किया हो।
ये भी पढ़ें: अब 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा, 17 की जगह लगेगा इतना चार्ज
ऐसे में अगर आपको ऐड फ्री वीडियो का लिंक मिला है, तो लिंक पर टैप करें और अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर यूट्यूब ऐप में लॉग-इन करें। हालांकि यह सुविधा अभी यूट्यूब प्रीमियम के कुछ ही मेंबर तक सीमित है।