RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर सवाल लगाया था। सवाल जवाब के दौरान भूपेश बघेल ने पूछा कि 11 लाख भवन अब तक बन चुके हैं । अब सरकार बताएं कि उसके दावे के मुताबिक 18 लाख मकान और बनेंगे या 11 लाख को कम कर सिर्फ 7 लाख मकान बनाए जाएंगे।
इस पर विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने जो जवाब दिया, उससे वो संतुष्ट नहीं हुए और प्रश्न का सही उत्तर नहीं मिलने का आरोप लगाया। इसे लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन में नारेबाजी करने लगे। प्रश्न काल खत्म होते ही नाराज विपक्ष सदस्य वॉक आउट कर गए। चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि आर्थिक सर्वेक्षण में जो आंकड़ा दिया जा रहा है उसमें और सदन में सदस्यों को जो जानकारी दी जा रही है उसमें भारी अंतर है।
मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दोनों आंकड़े वर्ष वार और वित्तीय वर्ष वार हैं। इसलिए यह अंतर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल वेटिंग पीएम आवास लिस्ट में सिर्फ एक राज्य छत्तीसगढ़ बचा था क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय एक भी घर नहीं बनाया गया।
ओपन स्कूल बोर्ड की गड़बड़ी का मुद्दा गूंजा
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड की गड़बड़ी का मुद्दा भी आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने ध्यानाकर्षण काल में उठाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड विद्यार्थियों को डुप्लीकेट मार्कशीट नहीं दे पा रहा है। इसके चलते प्रदेश के युवा परेशान हैं । दुर्ग जिले में दर्जनों प्रभावित बच्चे हैं जिनके मार्कशीट खो गए थे। लेकिन बोर्ड द्वितीय मार्कशीट प्रति जारी नहीं कर रहा है।
ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाने के बाद प्रभावित बच्चों को डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना है । दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी 15 साल से ओपन स्कूल बोर्ड में जमे हुए हैं। जिसके चलते बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है । ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाने के बाद ये अधिकारी उनसे मिलकर माफी मांग रहे थे। सरकार को मामले की जांच करानी चाहिए।

Mile stone Academy Bhilai
यह भी पढ़ें:Breaking: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी इजाफे का आदेश
यह भी पढ़ें:सुकमा DFO निलंबित, 6 करोड रुपए के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले का आरोप
यह भी देखें: