MORADABAD NEWS.यूपी के मुरादाबाद में दलित लड़की से गैंगरेप के मामले में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।समाजवादी पार्टी ने जहां कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सरकार को घेरा है। वहीं मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों पर सख्ती से हिसाब लिया जाएगा।
मुरादाबाद गैंगरेप मामले में मंत्री जयवीर सिंह ने साफ कर दिया है कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी। अपराधियों को सबक मिलेगा।
वहीं, पीड़िता के हाथ में बने धार्मिक चिह्न पर आरोपियों द्वारा एसिड डालने पर कहा कि एक वर्ग विशेष के द्वारा धर्म परिवर्तन, लव जिहाद को लेकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पर योगी सरकार में अब ऐसी घटनाओं में कमी आई है। ऐसे लोग खौफ में रहते हैं। ऐसे सिरफिरों को हम बख्शेंगे नहीं।
मुरादाबाद रेपकाण्ड सरकार के मुंह पर तमाचा
मुरादाबाद में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि यह दर्दनाक खबर है। ना जाने बीजेपी क्यों दावों को झुठलाती है, जबकि आज भी दलित और पिछड़ों के साथ इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। चाहे किसी भी धर्म के लोगों ने ये कृत्य किया हो, रेप एक जघन्य अपराध है। ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। रेप कांड सरकार के मुंह पर तमाचा है।
यह भी पढ़ें: माफियाओं ने दे दी तेंदुए को फांसी, ललितपुर के गौना में अपनी तरह का यह दूसरा मामला
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:क्या महाकुंभ का हादसा एक खतरनाक षडयंत्र का हिस्सा है?
यह है पूरा मामला
बताते चलें कि मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि यहां 4 युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया। इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया। पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे।
फिलहाल, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी/एसटी एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा दे करता रहा मनमानी, महिला इंजीनियर की जुबानी…