PENDRA NEWS. मरवाही में भगवान का भक्त बनकर महिलाओं से ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिलाओं को भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर उनसे करीब एक लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि यह घटना मरवाही वार्ड नंबर 6 की है। गृहणी ललिता श्रीवास और रामेश्वरी सिंह कौशलेश गायत्री यज्ञ का रसीद काटने गई थीं। कामता होटल के पास एक व्यक्ति ने उनसे डॉ. कविता की क्लीनिक के बारे में पूछने के बहाने उन्हे रोक लिया और उनसे बात करने लगा। फिर उसने रामेश्वरी से उनके पति से होने वाले विवाद की बात की। इन महिलाओं को विश्वास में लेकर आरोपी युवक ने खुद को भगवान का भक्त बताया। और उसको घर की समस्याएं दूर करने और भगवान के दर्शन कराने का प्रलोभन दिया। इसके बाद उसने दोनों महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम दूर चलने को कहा।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
जब महिलाएं आगे चली गईं तो इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर आए उसके साथी उनका पर्स लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि ललिता के पर्स में 500 रुपये नकद, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और मोबाइल फोन था। रामेश्वरी के पर्स में 700 रुपये नकद, सोने की चेन, कान के झुमके और मोबाइल फोन था। कुल मिलाकर एक लाख रुपये की ठगी हुई है। पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मरवाही पुलिस ने छल-कपट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।