AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर में आज यानी 14 फ़रवरी को सरगुजा कांग्रेस के द्वारा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अजाक थाने का घेराव किया गय। इस दौरान आंदोलनकर्ता धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी भी की। कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाकर कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जा रहा है।
दरअसल, पूरा मामला आदिवासी वर्ग की महिलाओं से हुए दुर्व्यवहार से जुड़ा हुआ है। जहां 11 फरवरी को कांग्रेस समर्थित आदिवासी वर्ग की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं मधु सिंह और महिला जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरिता पैकरा से खराब व्यवहार किया गया था।
दरअसल बीजेपी के अरविंद मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा दोनों महिलाओं को ग्राम अजिरमा के मंदिर में प्रवेश करने से मना किया गया था आर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
इसकी शिकायत महिला द्वारा अजाक थाने में किए जाने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाते हुए सर्व आदिवासी समाज और जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज अंबिकापुर के अजाक थाने का किया घेराव किया गया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सर्व आदिवासी समाज और जिला कांग्रेस कमेटी के लोग मौजूद रहें। सभी ने अजाक थाने के सामने बैठकर आदिवासी वर्ग की महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अरविंद मिश्रा पर कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।
वहीं पूरे मामले में प्रशासन द्वारा जल्द ही जांच के बाद उचित कारवाई का आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज के लोग शांत हुए हैं।